हिमाचल

अनामिका मल्होत्रा को लड्डुओं से तोल सम्मानित किया

गोहर। गत दिवस हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जमा दो के परिणाम में टॉप 10 में की सूची में नाम दर्ज करवाने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक की पाठशाला चैल चौक की मेधावी छात्रा अनामिका मल्होत्रा को स्कूल प्रबंधन समिति एवं स्कूल स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में छात्रा अनामिका मल्होत्रा को 50 किलो लड्डूओं से तोला गया। साथ ही स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष की ओर से 10 हजार, सेवानिवृत्त कमर्स प्रवक्ता संजीव गुप्ता 5 हजार व अंग्रेजी प्रवक्ता सरन दास की ओर से 21 सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

इससे पूर्व स्कूल प्रांगण में उक्त छात्रा व उसके माता पिता का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य बृजलाल ने कहा कि अनामिका मल्होत्रा ने न केवल स्कूल का नाम रौशन किया है बल्कि पूरे इलाके का नाम रौशन किया है। छात्रा ने बहुत ही मेहनत की है। जिसके लिए स्कूल का समस्त स्टॉफ बधाई का पात्र है। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मृगेंद्र पाल व समस्त समिति के सभी सदस्य, स्कूल के शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें ...  भाजपा की चाल, चेहरा, चरित्र प्रदेश की जनता के सामने बेनकाब : कांग्रेस
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button