मनोरंजन

कंगना की ‘एमरजेंसी’ पर सेंसर की कैंची

मुंबई-हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और अभिनेत्री कंगना रणौत की फिल्म एमरजेंसी को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है। इस फिल्म के कई सीन पर सीबीएफसी ने आपत्ति जताई है, जिसकी वजह से अब यह फिल्म कई कट और बदलावों के बाद ही रिलीज की जाएगी। सीबीएफसी ने इस फिल्म से तीन सीन डिलीट करने के निर्देश दिए हैं और सख्त हिदायत दी है कि फिल्म को रिलीज करने से पहले इसमें 10 बदलाव करने होंगे। गौरतलब है कि फिल्म को लेकर सिख संगठनों ने आपत्ति जताई थी, जिसके कारण सीबीएफसी ने सर्टिफिकेट रोक दिया था। गौर हो कि सेंसर बोर्ड ने मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड को 10 बदलावों की लिस्ट भेजी है।

इनमें अधिकतर दृश्य वे हैं, जिन पर सिख संगठनों की तरफ से आपत्ति जताई गई है। फिल्म के एक सीन में पाकिस्तानी सैनिकों को बांग्लादेश शरणार्थियों पर हमला करते हुए दिखाया गया है। इसमें उन्हें बच्चों व महिलाओं पर हमला करते हुए दिखाया गया है। सीबीएफसी ने इस सीन पर भी अपनी आपत्ति जताई है।

यह भी पढ़ें ...  अमिताभ बच्चन से पूछकर जया बच्चनने किया था कमबैक
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button