आज की ख़बरहरियाणा

किसान एक तरफ कुदरत और दूसरी तरफ सरकार की मार झेल रहे

कैथल, 24 अप्रैल: Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर नवीन जिंदल पर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि नवीन जिंदल गेहूं की बोरियां उठा रहे हैं, लेकिन लाखों बोरियां मंडी में पड़ी हैं, उठान की बात नहीं कर रहे। भाजपा ने जानबूझकर उठान के लिए अपने चेहतों को ठेका दे रखा है। मंडी के बाहर सैकडों ट्रालियां लाइन में खड़ी हैं, लेकिन मंडी में अनाज डालने के लिए जगह नहीं मिल रही। मंडी में आवक बढ़ती जा रही है और खरीदारी जीरो होती जा रही है।

 

किसान नुकसान उठाने को मजबूर हैं। पूरे हरियाणा में लाखों क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा है और सरकार इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रही। ढांड की मंडी में बारदाना नहीं दिया, किसान मजबूरी में अडानी के साइलो की तरफ रास्ता कर रहा है। जहां कई कई किलोमीटर की लाइन लगी हुई है। जब कई दिनों बाद नंबर आता है तो अनाज में कमियां निकली जाती हैं। जिसको किसान औने पौने दाम में बेचने को मजबूर हो जाता है। उन्होंने कहा कि किसान एक तरफ कुदरत और दूसरी तरफ सरकार की मार झेल रहे हैं। भाजपा के उम्मीदवार नवीन जिंदल ने कट्टा तो उठाया, जिसमें वो तीन बार गिरे भी, लेकिन उठान की बात नहीं की। भाजपा ने साजिश के तहत पहले भी मंडियों को बंद करने की कोशिश की थी और अब फिर मंडियों को बंद करना चाहती है।

यह भी पढ़ें ...  ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही Hina Khan ने पूरी तरह से मुंडवाए अपने बाल

 

 

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button