आज की ख़बरमोहाली

गोलियां चलाकर ठेका लूटने वाले अरेस्ट, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खोला मुंह

मोहाली

दीपक पारीक आईपीएस वरिष्ठ कप्तान पुलिसए जिला एसण्एण्एस नगर ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक पहली नवंबर की रात को 04 अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने ठेका शराब ममता एन्क्लेव, ढकोली से लूटपाट करते हुए अवैध हथियारों से फायरिंग की थी। लूट की घटना को अंजाम देने वाले 04 अभियुक्तों को अवैध हथियार व चाकू सहित गिरफ्तार किये जाने की जानकारी दी। दीपक पारीक आईपीएस ने आगे बताया कि गौरव यादव आईपीएस पुलिस महानिदेशक पंजाब नीलांबरी विजय जगदाले आईपीएस, आईपीएस, कप्तान पुलिस के निर्देशानुसार दिनांक पहली नवंबर को थाना ढकौली क्षेत्र में अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा अवैध हथियारों से फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने के संबंध में डा. ज्योति यादव जांच मनप्रीत सिंह पीपीएस कप्तान पुलिस ग्रामीण तलविंदर सिंह पीपीएस उपपुलिस कप्तान जांच और जसपिंदर सिंह पीपीएस। उपकप्तान पुलिस जीरकपुर, जिला एसएएस नगर की देखरेख में सीआईए स्टाफ और पुलिस स्टेशन ढकोली को जिम्मेदारी सौंपी गई और निर्देश दिए गए कि लूट की वारदात को ट्रेस करने के लिए हरसंभव प्रयास करें।

यह भी पढ़ें ...  मोहाली में ‘शिक्षकों से संवाद’ की शुरुआत, अध्यापकों से शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने की बातचीत

इस पर इंसरू हरमिंदर सिंह प्रभारी सीआईए स्टाफ और इंसरू दीपिंदर सिंह मुख्य अधिकारी थाना ढकोली और उनकी टीमों ने तकनीकी और मानव स्रोतों की मदद से मामले का पता लगाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। शिकायतकर्ता ममता एन्क्लेव ढकोली में शराब का काम करता है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे कुछ दिन पहले डकैती करने के लिए अवैध हथियार यूपी से ऑर्डर किया गया था आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जा रहा हैए आरोपियों से और भी लूट की वारदातों का पता चलने की संभावना है।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button