Baltana Furniture Market Fire: चंडीगढ़ के नजदीक मोहाली के बलटाना में सोमवार दोपहर अचानक भीषण आग लगने की घटना घटी। बलटाना की फर्नीचर मार्केट में आग लगी थी। जिसके बाद एक के एक बाद दुकानें आग की चपेट में आ गईं। देखते ही देखते आग विकराल होती जा रही है और आगे बढ़ती जा रही थी।
वहीं आग लगने के बाद काले धुएं का तेज गुबार भी आसमान की तरफ बढ़ता देखा गया। धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। आग की इस भयानक घटना को देख लोगों में अफरा-तफरी मची रही। वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को तत्काल सूचना दी गई। जिसके बाद दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की जद्दोजहद की गई।