चंडीगढ़
चंडीगढ़ में 725 अफीम के पौधे बरामद: नर्सरी का मालिक पंचकुला का रहने वाला है.

725 अफीम के पौधे मिले
चंडीगढ़ में बिना अनुमति के अफीम की खेती करना गैरकानूनी है , लेकिन इसके बावजूद चंडीगढ़ के किशनगढ़ में अफीम की खेती की जा रही थी, इसकी सूचना जैसे ही डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल (DCC) को मिली..सी. प्रभारी इंस्पेक्टर जसविंदर के नेतृत्व में टीम ने किशनगढ़ में छापा मारा। देर रात छापेमारी कर वहां से अफीम के 725 पौधे बरामद किये गये
डीसीसी ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 18 (सी) के तहत दो व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जिनकी पहचान नर्सरी मालिक समीर कालिया निवासी पंचकुला और माली सियाराम निवासी नवांगांव के रूप में की गई है।