11 companies of paramilitary forces will be deployed in Chandigarh for the elections- आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की 11 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसमें सीआरपीएफ, बीएसएफ,सीआईएसएफ की कंपनियों के साथ साथ अर्धसैनिक बलों की दो महिला कंपनियां भी चुनाव के दौरान मौजूद रहेंगी। इतना ही नहीं लोकल पुलिस के करीब 4 हजार जवान चुनावों के दौरान मौजूद रहेंगे। उड़ीसा और गुजरात से भी एक-एक पुलिस कंपनी चुनावों के दौरान बुलाई गई है जो चुनावी प्रक्रिया से लेकर इसके बाद ईवीएम और गिनती के दौरान पूरी नजर रखेगी।
शराब और नकदी की किसी भी अवैध आवाजाही को रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमाओं पर पुलिस का कड़ा पहरा है। चुनाव आयोग के आदेशों पर सख्ती से अमल किया जा रहा है। यूटी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विजय नामदेवराव ज़ादे ने दो चुनाव आयुक्तों के साथ भारत के सीईसी राजीव कुमार की अध्यक्षता में एक आभासी बैठक के दौरान ये जानकारी दी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने 1 जून को होने वाले आम चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान तैयारियों की समीक्षा की। चंडीगढ़ में चुनाव पर्यवेक्षक एसएस गिल (सामान्य), कौशलेंद्र तिवारी (व्यय), जी पूंगुझली (पुलिस) यहां पहुंचे हुए हैं।