जट्ट एंड जूलियट 3′ फिल्म रिलीज की तारीख
JATT & JULIET 3: पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें कि नीरू इन दिनों अपनी फिल्म शायर की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस सतिंदर सरताज के साथ इश्क लड़ाती नजर आई थीं. इसी बीच नीरू ने अपने फैंस को एक और खुशखबरी दी है. दरअसल, नीरू ने अपनी लंबे समय से प्रतीक्षित फिल्म ‘जट्ट एड जूलियट 3’ की रिलीज डेट की घोषणा एक नए पोस्टर के साथ की है।
जी हां, एक्ट्रेस ने दिलचस्प अंदाज में फिल्म की रिलीज डेट के साथ शानदार पोस्टर शेयर किया है. फिल्म 28 जून 2024 को रिलीज होगी
बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस कई बार फिल्म के सेट से कलाकारों के साथ वीडियो और तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. फिलहाल पोस्टर देखने के बाद फैंस फिल्म देखने के लिए और भी उत्साहित हो गए हैं.
नीरू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी फिल्म शायर को लेकर बिजी हैं। इसके साथ ही दिलजीत दोसांझ की बात करें तो वह हाल ही में वैंकूवर के बीसी प्लेस स्टेडियम में अपने शो से सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक के बाद एक इस शो के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
इसके अलावा दिलजीत हाल ही में फिल्म अमर सिंह चमकीला में नजर आए। 12 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म को अभी भी फैंस का प्यार मिल रहा है.