Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के मच्छल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की तरफ से हमला करने की नापाक हिमाकत की गई है। यह हमला सीमापार से आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की कोशिश में था। लेकिन इस पाकिस्तानी हमले और आतंकियों की घुसपैठी मंसूबों को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।
भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में 1 पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया। हालांकि, गोलीबारी के दौरान मेजर रैंक के एक अधिकारी सहित भारतीय सेना के पांच जवान भी घायल हो गए। जिसके बाद सभी को तत्काल मौके से हटाकर इलाज के लिए ले जाया गया। इस दौरान एक जवान की शहादत हो गई। वहीं मेजर समेत 4 जवान घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।