तलवाड़ा में अवैध माइनिंग पर स्टोन क्रशर के खिलाफ मामला दर्ज
तलवाड़ा
कस्बे की पुलिस ने स्टोन क्रशर के विरुद्ध माइनिंग मिनरल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कस्बे की पुलिस के एएसआई रणवीर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ चैकिंग के संबंध में गांव चक्क मीरपुर की छोटी नहर पर मौजूद थे। तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गोल्डन कर्मजोत स्टोन क्रशर जोकि गांव चक्कमीरपुर में स्थित है। एमे कथित तौर अवैध तौर माइनिंग की जा रही है। सूचना मिलते ही एएसआई रणवीर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने जेई कम माइनिंग इंस्पेक्टर दसूहा हरमिंदर पाल सिंह को मौके पर बुलाया गया।
माइनिंग अफसर की टीम द्वारा चैकिंग की गई तो गोल्डन कर्मजोत स्टोन क्रशर द्वारा स्टोन की ताजा क्रशिंग कर ताजा बजरी को इस स्टोन क्रशर पर पाई गई। इस बात को लेकर के तलवाड़ा पुलिस थाना मे जेई कम माइनिंग इंस्पेक्टर दसूहा हरमिंदर पाल सिंह की शिकायत पर गोल्डन कर्मजोत स्टोन क्रशर के विरूद्ध माइनज एंड मिनरल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया है।