दीवाली से पहले Reliance Jio का बड़ा धमाका, लांच किया सबसे सस्ता फोन
नई दिल्ली। त्यौहारी सीजन से पहले Reliance Jio ने बड़ा धमाका करते हुए सबसे सस्ता फोन लांच किया है। कंपनी के इस नए फोन का नाम JioPhone Prima 2 है। यह फोन पिछले साल आए JioPhone Prima का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी ने JioPhone Prima 2 को कर्व्ड डिजाइन और लेदर फिनिश रियर पैनल के साथ उतारा है।
फोन के फीचर की बात करें तो JioPhone Prima 2 में 2.4 इंच की QVGA कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा क्वालकॉम प्रोसेसर के सात 512MB रैम, 4जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे एसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं। वहीं, फोन में रियर कैमरा और 0.3MP (VGA) कैमरा दिया गया है। क्नेक्टिविटी के लिए हेडफोन जैक, वर्लूटूथ वर्जन 5, यूएसबी 2.0 और 4जी VOLTE का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में Facebook, YouTube और गूगल वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 2000mAh की बैटरी दी गई है।फोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत मात्र 2799 रुपए है। यह फोन Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। जल्द ही यह फोन जीयो मार्ट, रिलायंस डिजिटल और अन्य रिटेलर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।