पंचकूला, 25 जून: Inverter battery thief caught by Police: पंचकूला में कई महीनों से सक्रीय इन्वर्टरी की बैटरी चोरी करने वाला चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी का नाम रिंकू डेविल बताया जा रहा है, जो कि चंडीगढ़ के मौली जागरण इलाके का निवासी है। यह चोर खासतौर पर घरों और कोठियों में दीवारें कूदकर अंदर घुसता था और इन्वर्टर की बैटरी चुराकर आगे बेच देता था।
रिंकू डेविल का पकड़ा जाना पुलिस के लिए आसान नहीं था। जब भी पुलिस इस चोर को पकड़ती थी, तो वह अपने हाथों और बाजुओं पर दांतो से बुड़के मारकर भाग निकलता था। चौकी इंचार्ज मनदीप सिंह ने बताया कि रिंकू ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस की गाड़ी पर भी टक्कर मारने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मेहनत के बाद उसे पकड़ लिया गया।
रिंकू डेविल 2018 में भी इन्वर्टर बैटरी चोरी के केस में जेल जा चुका है। इस बार भी उसके खिलाफ कई सेक्टरों से शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर पुलिस ने 10 दिनों तक लगातार घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार किया।