सीएम मान ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी
पंजाब के नए राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने पद की शपथ ले ली है. उन्हें पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने शपथ दिलाई। इस दौरान हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम मान ने कटारिया को गले लगाकर बधाई दी तो वहीं पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने गुलाब चंद कटारिया के पैरों पर हाथ रखा और उनका आशीर्वाद लिया.
बता दें कि गुलाब चंद कटारिया पहले असम के राज्यपाल थे. वह राजस्थान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और राज्य सरकार में गृह मंत्री रह चुके हैं और इसके साथ ही वह 8 बार विधायक और एक बार सांसद भी रह चुके हैं. क्या तुम भी थे सीएम मान ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी