
Punjab PCS Transfers: पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने 2 पीसीएस अफसरों को इधर से उधर किया है। मोहाली से नगर निगम की जाइंट कमिश्नर किरन शर्मा का भी तबादला कर दिया गया है। किरन शर्मा को अब कपूरथला में असिस्टेंट कमिश्नर लगाया गया है। वहीं पटियाला डेवलपमेंट अथॉरिटी के चीफ एडमिस्ट्रेटर गुरप्रीत सिंह ठिंड को अब एडीसी तरनतारन नियुक्त किया गया है। यहां से वरिंदर पाल बाजवा को रीलीव किया गया है।
लिस्ट देखिए