फाजिल्का–फाजिल्का की मंडी रोड़ावाली के नजदीक पांच बच्चों के पिता ने ट्रेन के नीचे आकर खुदकुशी कर ली l सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है l हालांकि पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि मृतक मानसिक स्तर पर परेशान रहता था l
मृतक सतनाम सिंह (55 वर्षीय) के भाई राजा सिंह ने बताया कि उसका भाई ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था l वह तीन लड़कियों और दो लड़कों का पिता था। पांचों विवाहित हैं l दिहाड़ी मजदूरी भी न मिलने के चलते वह खुद को आर्थिक स्तर पर कमजोर समझते हुए मानसिक स्तर पर परेशान रहता था l इसी परेशानी के चलते उसने मंडी रोड़ावाली के नजदीक गुजर रही ट्रेन के नीचे आकर खुदकुशी कर ली lरेलवे पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह के मुताबिक उनके द्वारा जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है l वहीं मृतक के भाई और बेटे के बयानों के आधार पर बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की जा रही है