चंडीगढ़

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने किया ‘हंसते खेलते’ स्पोर्ट्स किट्स डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम का शुभारंभ

चंडीगढ़: :  राजनेता और समाजसेवी संजय टंडन की अगुवाई वाली काम्पीटेंट फाउंडेशन ने स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ साथ स्कूली स्तर पर खेल को प्रोत्साहित करने का भी बीड़ा उठाया है। इस कड़ी में बुद्धवार को फाउंडेशन द्वारा सेक्टर 18 स्थित पीएम श्री गर्वमेंट गल्र्स माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम ‘हंसते खेलते’ के अंतर्गत पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने स्पोर्ट्स  किट्स डिस्टीब्यूशन प्रोग्राम के दौरान उभरते खिलाड़ियों को उनके कोच सहित  स्पोर्ट्स  किट्स भेंट की।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कोम्पीटेंट फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि यह पहल अवश्य ही सार्थक साबित होगी जिसमें जमीनीं स्तर से स्कूली बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारा जा रहा है। उन्होंने बल दिया कि सरकारी प्रोत्साहन के साथ साथ कॉरपोरेट को भी भारतीय खेल को प्रोत्साहित करने की जरूरत है जिसके लिये कम्पीटेंट फाउंडेशन ने बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।

यह भी पढ़ें ...  कांग्रेस ने ही लागू की स्वामीनाथन आयोग की 175 सिफारिशें: कुमारी सैलजा
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button