राहुल गांधी को आतंकवादी कहकर घिरे रवनीत बिट्टू
अमरिंदर सिंह राजा वारिंग
केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू के राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान से पंजाब की सियासत गरमा गई है. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पलटवार किया है. उन्होंने बिट्टू को कृतघ्न करार दिया है. साथ ही केंद्र सरकार को उनके मस्तिष्क का इलाज कराने की सलाह दी है.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर राहुल गांधी को आतंकवादी कहने से बिट्टू का कद बढ़ता है तो उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है. इसके साथ ही बिट्टू का कहना है कि वह अपने बयान पर कायम हैं. ये बात वे संसद के अंदर भी कह सकते हैं. राहुल गांधी विदेश में बैठे आतंकवादियों की भाषा बोल रहे हैं.
उधर, कांग्रेस अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरेंद्र सिंह राजा वारिंग ने कहा कि बिट्टू ने राहुल गांधी को आतंकवादी कहा है, उन्हें शर्म आनी चाहिए. राहुल गांधी ने ही उन्हें तीन बार सांसद बनाया है. बिट्टू बच्चा था, उसे कुछ नहीं पता था. गुरकीरत सक्षम था. बिट्टू के शब्द राहुल गांधी को आतंकवादी नहीं बना देंगे. बिट्टू के बयान से लोगों को उनकी मानसिकता और बुद्धिमत्ता का पता चल गया है. वह कितना कृतघ्न आदमी है.
उन्होंने कहा कि बिट्टू ने अपने आकाओं को खुश करने के लिए बयान दिया है. राहुल गांधी के पिता ने देश के लिए शहादत दी है और ये एक शख्स हैं, जिन्होंने अपने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर आप राहुल गांधी को आतंकवादी कहकर बीजेपी में अपना कद बढ़ा रहे हैं तो खुलकर बोलें. हमें इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता. इसे कहते हैं मूर्खता. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी से कहा कि आपने एक हारे हुए लड़के को मंत्री बनाया है. इस मूर्ख को कुछ सदबुद्धि दो।