किसान शुभकरण सिंह की मौत के मामले में कमेटी ने अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंप दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, जहां घटना हुई वह हरियाणा में है.
ऐसे में मौत का जिम्मेदार कौन है, यह अभी तय नहीं हो सका है। HC ने मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपने को कहा है. साथ ही और फोरेंसिक सीएफएल जमा करने का भी आदेश दिया.
बता दें कि किसान दावा कर रहे थे कि हरियाणा पुलिस ने पंजाब में आकर किसानों पर फायरिंग की है. अब शुभकरण मामले में खुलासा कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि घटना हरियाणा इलाके की है
बता दें कि 21 फरवरी को किसान शुभकरण सिंह की मौत के मामले में हाईकोर्ट ने रिटायर जज जस्टिस जयश्री ठाकुर की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई थी, जिसमें एडीजीपी प्रबोध बान और ए.डी.जी.पी. हरियाणा की ओर से सिंह ढिल्लों को कमेटी में शामिल किया गया और कमेटी को शुभकरण मामले में एक महीने के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया