मनोरंजन

‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ ने वीकेंड पर मचाई तबाही

मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 का धमाल जारी है। दिवाली के मौके पर लांच हुई दोनों ही फिल्मों को बढ़िया ओपनिंग मिली है। दोनों ही फिल्मों ने कमाई के मामले में पहले वीकेंड 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। हालांकि अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन कमाई के मामले में कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 पर भारी पड़ रही है। सिंघम अगेन ने जहां पहले वीकेंड़ पर 121 करोड़ की कमाई कर डाली है तो वहीं भूल भुलैया 3 ने 106 करोड़ की कमाई की है।

बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम अगेन, सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, रवि किशन और जैकी श्राफ की अहम भूमिका है। इस फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘सिंघम अगेन’ ने भारत में ओपनिंग डे पर 43.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 42.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म ने 35 करोड़ रुपए की अनुमानित कमाई की है। इस तरह फिल्म ने तीन दिन में भारत में 121 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

वहीं, अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म भूल भुलैया 3, भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका निभाई है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार ने अपने बैनर टी-सीरीज के तले मुराद खेतानी के साथ मिलकर फिल्म भूल भुलैया 3 को प्रोड्यूस किया है।
ओपनिंग वीकेंड पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए फिल्म भूल भुलैया 3 ने भारतीय बाजार में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार भूल भुलैया 3 ने पहले दिन फिल्म ने 35.5 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़ और तीसरे दिन 33.5 करोड़ की कमाई की। इस तरह भूल भुलैया 3 भारत में 106 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button