सीएम मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शहीद भगत सिंह की 30 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे
मोहाली में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित की जाएगी
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, मोहाली में शहीद-ए-आजम की 30 फीट ऊंची प्रतिमा समर्पित करेंगे। शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महान शहीद की 30 फीट ऊंची प्रतिमा गनमेटल से बनायी गयी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह प्रतिमा युवा पीढ़ी को देश सेवा के लिए प्रेरित करने में काफी मददगार होगी. भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह प्रतिमा राज्य सरकार द्वारा महान शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और सुरबीर के बेटे की गौरवशाली विरासत को बनाए रखने में मदद करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों से मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम पहले ही शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जा चुका है। भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि इन महान शहीदों के नाम पर हवाई अड्डों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों का नाम रखना उनकी गौरवशाली विरासत को बनाए रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों का नाम महान राष्ट्रीय नेताओं के नाम पर रखने से हमारे युवाओं को देश की निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरणा मिल सकती है। मोहाली में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगाई जाएगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह की विचारधारा ही देश की सभी समस्याओं का समाधान है. भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह प्रतिमा देश और दुनिया भर से हवाई अड्डे पर उतरे पंजाबियों की युवा पीढ़ी के बीच इस शहीद की गौरवशाली विरासत को कायम रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को इस राष्ट्रीय नायक के महान बलिदान की भी याद दिलाएगी.