हरियाणा
हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशी ने की ब्राह्मणों पर टिप्पणी, बीरेंद्र सिंह बोले- भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं
![](http://hindxpress.com/wp-content/uploads/2024/04/16072019-brijendrasingh19403950_1711951423.webp)
हरियाणा ब्राह्मण विवाद
हरियाणा में बीजेपी के हिसार लोकसभा उम्मीदवार रणजीत चौटाला के ब्राह्मणों पर दिए गए विवादित बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह निशाने पर आ गए हैं. उन्होंने इस पूरे विवाद पर सोशल मीडिया पर 7 लाइनें (X) लिखी हैं. जिसमें उन्होंने बिना चौटाला का नाम लिए सलाह दी कि राजनेताओं को हर वर्ग के योगदान को पहचानना चाहिए और ऐसे बयानों से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचना चाहिए.
रणजीत चौटाला का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ब्राह्मणों में भेदभाव के कारण दंगे हो रहे हैं. हिसार में ब्राह्मण सभा ने भी विरोध जताया और चौटाला से माफी मांगने को कहा. जिसके बाद चौटाला ने कहा कि वह जुबान की फिसलन के तौर पर कहे गए शब्दों को वापस लेंगे।