
कनाडा सड़क दुर्घटना
बटाला के नजदीकी गांव सूखा चिरा से पढ़ाई करने के लिए कनाडा गई लड़की की सड़क हादसे में मौत हो गई है। इस हादसे में दो और लड़कियों की भी मौत हो गई है जबकि दो लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
कनाडा पुलिस ने भी हादसे की पुष्टि की है. इस संबंध में मृतक लड़की के चाचा ग्रंथी नरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी भतीजी लखविंदर कौर कोमल (21) पुत्री बलविंदर सिंह निवासी गांव सुखा छिद्दा करीब 10 महीने पहले कनाडा में पढ़ाई करने गई थी। .
छुट्टी का दिन होने के कारण वह अपने चार अन्य दोस्तों के साथ कार से किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकराकर 8 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी.
इस हादसे में उनकी भतीजी लखविंदर कौर कोमल समेत तीन अन्य लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई और कार चालक व उसके साथ बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्ची कोमल की मौत से सुखा चिढ़ा गांव में शोक की लहर फैल गई है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.