
पंचकूला
डीटीपी दिव्या डोगरा के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र पंचकूला में अवैध निर्माण के विरूद्ध अभियान चलाया गया। डीटीपी श्रीमती दिव्या डोगरा ने बताया कि उक्त कार्रवाई करने से पहले विभाग द्वारा गेस्ट हाउस व होटल मालिकों को नोटिस भी जारी किए गए थे, नोटिस के बावजूद भी इन गेस्ट हाउस व होटल मालिकों ने अवैध अतिक्रमण को दूर नहीं किया। इसके उपरांत विभाग ने चंडीमंदिर से थापली रोड पर व उसके आस-पास चल रहे 22 गेस्ट हाउसिस व होटलों को सील किया। अवैध अतिक्रमण अभियान एटीपी अशोक कुमार, फील्ड इंस्पेक्टर मोहित शर्मा एवं ड्यूटी मैजिस्ट्रेट ऋषि अरोडा एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
डीटीपी ने बताया कि कोई भी निर्माण कार्य करने या कॉलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या कॉलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रखेगा। डीटीपी दिव्या डोगरा ने आम जनता से अपील की कि विभाग से सीएलयु लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण कार्य न करें।