937 टीजीटी की भर्ती शुरू, सरकार ने सीधी भर्ती से पद भरने की चिट्ठी राज्य चयन आयोग को भेजी

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शिक्षा विभाग में कमीशन की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर यानी टीजीटी के 937 पदों को सीधी भर्ती के जरिए भरने के लिए राज्य चयन आयोग (आरसीए) को चि_ी भेज दी। इस रिक्विजिशन में सबसे ज्यादा 425 पद टीजीटी आट्र्स के हैं, जबकि नॉन मेडिकल के 343 और मेडिकल के 169 पद डाले गए हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने इसके अलावा जूनियर बेसिक टीचर यानी जेबीटी के 467 पुराने पद भरने को लेकर एक रिमाइंडर भी साथ में भेजा है। इस तरह कुल 1400 पद भर्ती के लिए राज्य चयन आयोग को चले गए हैं। इसके बाद भी राज्य सरकार द्वारा मंजूर किए गए जेबीटी के 1299 और शास्त्री के 193 पदों को अगले एक-दो दिन में रिक्विजिशन के जरिए राज्य चयन आयोग को भेज दिया जाएगा। इसी तरह ये कुल पद 2896 हो जाएंगे, जिनके लिए भर्ती अब राज्य चयन आयोग को करनी है।
राज्य चयन आयोग अभी कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट लेने के लिए भारत सरकार की कंपनी सीडेक के साथ एमओयू साइन करने जा रहा है, जिसके ड्राफ्ट पर दोनों के बीच अभी चर्चा चल रही है। मार्च के महीने में यह एमओयू साइन हो जाएगा। दूसरी तरफ स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कारपोरेशन के माध्यम से राज्य चयन आयोग वन टाइम रजिस्ट्रेशन और रिक्विजिशन के लिए एक पोर्टल तैयार कर रहा है। इसी पोर्टल के जरिए विभाग भर्तियों की डिमांड भेजेंगे और इसी पोर्टल के जरिए आवेदन और स्क्रीनिंग होगी। यह पोर्टल भी मार्च के महीने में तैयार होने की संभावना है। इसीलिए अब ये भर्तियां नए वित्त वर्ष में ही हो पाएंगी।
पेपर लीक वाली भर्तियों पर आया विजिलेंस का जवाब
राज्य चयन आयोग को पेपर लीक के बाद दर्ज हुए मामलों के कारण फंसी हुई भर्तियों पर विजिलेंस ब्यूरो से जवाब आ गया है। कैबिनेट ने इन परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित करने का फैसला दिया है। हालांकि यह फैसला अभी कार्मिक विभाग ने राज्य चयन आयोग को नहीं भेजा है, लेकिन चयन आयोग ने भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए एडवांस में ही विजिलेंस को चि_ी लिख दी थी, जिसका जवाब अब आ गया है। इसके बाद स्टेनो टाइपिस्ट भर्ती परीक्षा की डाक्युमेंट वेरिफिकेशन भी तय कर दी गई है। सचिवालय क्लर्क, ड्राइंग मास्टर इत्यादि भर्तियों में भी शेड्यूल आने वाला है।