
नैनीताल। उत्तराखंड की भीमताल पुलिस ने अवैध लीसा की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी विमल मिश्रा की अगुवाई में भीमताल पुलिस बीती रात को वाहनों की जांच के लिए अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक ट्रक संख्या यूके 01सीए 0913 को रोका गया और उसकी जांच की तो उसमें से 414 टिन लीसा बरामद हुआ। आरोपी चालक दीवान सिंह निवासी दसौला वडियार बनौली, अल्मोड़ा को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने बताया कि वह बरामद लीसा को अल्मोड़ा से लेकर आया है और हल्द्वानी ले जा रहा था। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस मामले में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं।