नंगल
बीती रात नंगल-ऊना मुख्य मार्ग पर एक ट्रक व क्रिएटा कार में हुई जोरदार टक्कर में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल नंगल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार क्रिएटा सवार दोनों लोग नंगल से गढ़शंकर की और जबकि सरिए से भरा ट्रक टाहलीवाल से कुल्लू जा रहा था कि यह हादसा हो गया। यह हादसा इतना भीषण था कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए और कार के परखचे उड़ गए। दोनों कार सवार युवक की पहचान अभिषेक व नरेंद्र कुमार के तौर पर हुई और उपचार के बाद दोनों घायलों ने अस्पताल से यह लिखित रूप में देते हुए छुट्टी ले ली कि वह किसी भी तरह की कारवाई नही चाहते।
उधर ट्रक चालक प्रिंस ने कहा कि वह सरिया लेकर टाहलीवाल से कुल्लू जा रहा था कि एनएफएल चौक के निकट कार चालक ने उसके ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे के उपरांत सडक़ के दोनों और लंबा जाम लग गया और मौके पर पंहुची पुलिस ने कार को रास्ते से हटा ट्रैफिक बहाल किया। उधर जब इस बारे में जानकारी लेने हेतु थाना प्रभारी इंसपेक्टर राहुल शर्मा से सम्पर्क किया तो उन्होने कहा कि कार सवार किसी तरह की कारवाई नही चाहते थे इस लिए कोई कारवाई नही की गई।