अजमेर जिला कलेक्टर लोकबंधु ने शनिवार को पहली बार केकड़ी में अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र के प्रशासनिक कामकाज की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, लक्ष्यों, आवेदनों की स्थिति, ई-फाइल निस्तारण के औसत, संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों के निस्तारण तथा विभागीय प्रगति आदि का ब्योरा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर लोकबंधु केकड़ी जिले के अजमेर जिले में मर्ज होने के बाद शनिवार को पहली बार केकड़ी आये। यहां उन्होनें पंचायत समिति के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक ली, जिसमें उन्होनें सभी विभागों के अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के साथ ही जिले में लोकायुक्त, मुख्यमंत्री कार्यालय, सतर्कता समिति सहित सभी बकाया प्रकरणों का समयबद्धता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।बैठक में जिला कलक्टर लोकबन्धु ने सभी अधिकारियों को ई-फाइल के निस्तारण में एवरेज डिस्पोजल टाइम को कम करने के लिए कहा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से गुड गवर्नेंस के सभी बिंदुओं की पालना सुनिश्चित करने व ऑफिस समय में कार्यालय में उपस्थित रहने की ताकीद की। उन्होंने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत हस्तांतरित एमओयू के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को कहा कि वे एमओयू की श्रेणी परिभाषित करते हुए वस्तुस्थिति की रिपोर्ट निर्धारित माइलस्टोन के अनुसार तैयार करना सुनिश्चित करें।
उन्होनें समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को मिशन आई गोट कर्मयोगी पोर्टल पर शत प्रतिशत पंजीकरण करने, राजस्व अधिकारियों को म्यूटेशन समय पर खोलने, परिवाद निस्तारण की समयावधि मॉनिटर करने, लक्ष्य अनुसार नियमित निरीक्षण करने एवं राजस्व अर्जन में प्रगति लाने के निर्देश दिए और कहा कि वे किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते। उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा इसके लिए गठित टास्क फोर्स द्वारा चिन्हित हॉटस्पॉट्स पर संयुक्त कार्रवाई करने एवं सूचना तंत्र सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।उन्होनें पुलिस विभाग के अधिकारियों को ड्रग ट्रैफिकिंग पर शिकंजा कसने, नारकोटिक्स एवं अन्य अन्वेषण विभागों से सूचना साझा कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचार के मामलों में गहनता से जांच कर कार्रवाई की जाए। उन्होनें सरवाड़ उर्स के दौरान कानून व शांति व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में सड़क सुरक्षा माह के दौरान एनएचआई व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को राजमार्गों पर सभी अवैध कट का सर्वे करवाते हुए उन्हें तुरंत बंद करवाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि वे नियमित गश्त करें और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें।उन्होनें अधिकारियों को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट) सहित सभी मुख्य सड़कों पर स्पीड लिमिट सांकेतिक चिन्ह लगाने, नियमों के अनुसार केटाइज, स्पीड ब्रेकर, पशुओं के अधिक आवागमन व बैठने वाले स्थानों पर बोर्ड लगवाने सहित खराब सड़कों को ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि विभागीय अधिकारी विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन कर आमजन को नियमों व सुरक्षा मानकों के संबंध में जानकारी दें। जिला कलक्टर ने दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट तथा कार में सीट बैल्ट लगाने के साथ यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए कहा।