
डेराबस्सी पुलिस व गैंगस्टरों के बीच आज मुठभेड़ हो गई इसमें एक गैंगस्टर घायल हो गया, जिसकी पहचान मलकीत सिंह उर्फ मेक्सी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों मोहाली पुलिस ने एयरोसिटी पुलिस थाने में 50 लाख की फिरौती मांगने के आरोप में दो गैंगस्टर मलकीत व संदीप को गिरफ्तार किया था। पुलिस रिमांड में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने हथियार डेराबस्सी के गांव भांखरपुर की घग्गर नदी में छुपाए हुए हैं। उनकी निशान देही पर एयरोसिटी पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी जश्नप्रीत सिंह व डेराबस्सी डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़ और डेराबस्सी थाना प्रभारी मनदीप सिंह व अन्य पुलिस कर्मी उनसे रिकवरी करने के लिए घग्गर नदी में मार्कंडा मंदिर के पास लेकर आए लेकिन इस दौरान मौका देख कर गैंगस्टर मलकीत सिंह ने जहां हथियार छुपाए हुए थे।
वहां से हथियार निकाल कर पुलिस पर फायर कर दिया गैंगस्टर की ओर से किया गया फायर पुलिस की गाड़ी को लगा। इसके बाद डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ व थाना प्रभारी एयरो सिटी जश्नप्रीत सिंह ने एक-एक फायर किया जो दोनों में से एक फायर गैंगस्टर मलकीत के पैर पर लगा, जिससे वह जख्मी हो गया और पुलिस ने उसको काबू कर लिया। घटना के बाद मौके पर एसएसपी मोहाली दीपक पारीक पहुंचे। जिन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह गैंगस्टर गोल्डी बराड़ व लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधित थे जो पिछले दिनों में जिला मोहाली के अलग-अलग जगह से फिरौती की मांग कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से एक देसी कट्टा 32 बोर और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ डेराबस्सी पुलिस स्टेशन में एफआईआर नंबर 46 के तहत बीएनएस की धारा 109, 132, 221 और 262 और आम्र्स एक्ट की धारा 25 के तहत नया मामला दर्ज किया है।