आज की ख़बरखेल

AUS vs AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी

लाहौर। अफगानिस्तान ने शुक्रवार को टॉस जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आज यहां अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा यह अच्छी पिच है और इस पर स्पिनरों को कुछ मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि वह मौसम को देखते हुए पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। यहां मौसम और ओस का प्रभाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा यह अच्छा मुकाबला होना है। टीम में कोई परिवर्तन नहीं है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं—

अफगानिस्तान: इब्राहिम जदरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, और फजलहक फारूकी।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मैट शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, श इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा और स्पेंसर जॉनसन।

यह भी पढ़ें ...  विदेशी मुद्रा भंडार 7.7 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 638.3 अरब डॉलर पर
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button