मेरठ। अगर आप भी OYO से रूम बुक करते हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें, क्योंकि नए साल से OYO ने अपनी चेक इन पॉलिसी में बदलाव किया है। नए नियमों के मुताबिक अब OYO में अनमैरिड कपल्स यानि अविवाहित जोड़ों को एंट्री नहीं मिलेगी। इससे पहले किसी भी कपल्स को OYO में आसानी से रूम मिल जाता था, लेकिन कंपनी ने अब इस पर रोक लगा दी है। ताजा बदलाव उत्तर प्रदेश की मेरठ सिटी से लागू किया जा रहा है।
OYO की गाइडलाइंस में साफ कहा गया है कि ऑनलाइन बुकिंग करने वालों सहित सभी जोड़ों को अब चेक इन के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। कंपनी ने कहा कि OYO ने अपने भागीदार होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर अविवाहित जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है। नीति में हुए बदलाव से परिचित लोगों ने कहा कि जमीनी प्रतिक्रिया के आधार पर, कंपनी इसे और शहरों में विस्तारित कर सकती है।