जालंधर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में सीबीआई की तलाशी: चंडीगढ़ से पहुंची टीम

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय सी.बी.आई
सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने शुक्रवार को पंजाब के जालंधर में पासपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय की तलाशी ली । सीबीआई की टीमें सुबह चंडीगढ़ से जालंधर पहुंचीं। फिलहाल सीबीआई के 3 अधिकारी दफ्तर की तलाशी ले रहे हैं. हालांकि, इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
इस मामले को पासपोर्ट जांच से जोड़कर देखा जा रहा है. सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से जालंधर में पासपोर्ट बनाने की गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है. इस संबंध में चंडीगढ़ स्थित सीबीआई कार्यालय को सूचना भेज दी गई है। इन्हीं तथ्यों की पुष्टि के लिए उपरोक्त शोध किया जा रहा है।
सीबीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जालंधर से अब तक बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए गए हैं. जिसके आधार पर आगे की जांच की जाएगी. फिलहाल टीमें तलाश कर रही हैं। हालांकि, इस संबंध में जालंधर के किसी भी पासपोर्ट अधिकारी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। इसके साथ ही जालंधर के क्षेत्रीय कार्यालय में बैठे कई वरिष्ठ अधिकारियों के फोन भी बंद आ रहे हैं.