चंडीगढ़
पांचवें वार्षिक खेल समारोह ला वितासे में चण्डीगढ़ का दबदबा

चण्डीगढ़ की टीम फुटबॉल और बास्केटबॉल में शीर्ष पर रहीं
चण्डीगढ़,
,पांचवें वार्षिक खेल समारोह ‘ला वितासे’ में इस बार चण्डीगढ़ की टीम का दबदबा रहा। इसमें चण्डीगढ़ की टीम फुटबॉल और बास्केटबॉल में शीर्ष पर रही। यूईआई ग्लोबल एजुकेशन की ओर से आगरा में आयोजित इस समारोह में संस्थान के सीईओ मनीष खन्ना ने सभी विजेता टीमों और खिलाड़ियों को नकद राशि और पुरस्कार राशि और पुरस्कार प्रदान किए।उल्लेखनीय है कि खेल समारोह ‘ला वितासे’ का आयोजन आगरा के प्रील्यूड पब्लिक स्कूल में किया गया।