Arvind Kejriwal Judicial Custody: दिल्ली शराब नीति घोटाले में आरोपी सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। शराब घोटाले में सीबीआई द्वारा दर्ज केस और गिरफ्तारी में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ाई गई है। अरविंद केजरीवल को तिहाड़ जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। इससे पहले कोर्ट ने केजरीवाल को सीबीआई केस में 25 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा था। फिलहाल केजरीवाल शराब घोटाले से उभर नहीं पा रहे हैं। उन्हें जेल में ही रहना होगा।
CBI द्वारा गिरफ्तारी मामले में हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित
मालूम रहे कि, दिल्ली शराब नीति घोटाले में ईडी के बाद सीबीआई द्वारा गिरफ्तार होने के चलते सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था। केजरीवाल ने गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। साथ ही जमानत याचिका भी लगाई थी। वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार 17 जुलाई को केजरीवाल की CBI द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका और जमानत याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान केजरीवाल के वकील अभिषेक सिंघवी ने कोर्ट से मांग की कि अगर यह सुनवाई लंबी चलती है और इसमें देरी होती है तो केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर रिहा करना चाहिए।