आज की ख़बरदेश विदेश

Delhi Election 2025: पानी के गलत बिल होंगे माफ, चुनावों से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान

नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में दोबारा उनकी सरकार बनने पर पानी के साभी गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार फ्री पानी उपलब्ध करवा रही है। 20000 लीटर पानी फ्री में मिलता है। लगभग 12 लाख से अधिक लोगों के दिल्ली में पानी के बिल जीरो आते हैं।

केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से मैं जेल गया तो पता नहीं इन्होंने (BJP) ने क्या-क्या किया। दिल्लीवालों के लाखों रुपए पानी के बिल आने लगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिर से AAP सरकार बनने पर जिन लोगों के पानी के बिल गलत आए हैं, उन लोगों को बिल भरने की जरूरत नहीं है। चुनाव के बाद उनके बिल सरकार द्वारा माफ कर दिए जाएंगे।

पूर्व सीएम ने कहा कि दिल्ली के लोग किसी बात से दुखी हों, हम इस बात को बर्दाशत नहीं कर सकते। मैंने पहले भी कई मंचों से ऐलान किया है, लेकिन आज सार्वजनिक मंच से ऐलान करना चाहता हूं कि जिन लोगों को लगता है कि उनके बिल गलत आए हैं। हजारों-लाखों के जो बिल आए हैं वो गलत हैं, उन लोगों को बिल भरने की जरूरत नहीं है। वे लोग इंतजार करें। आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही चुनाव के बाद उन बिलों को हम माफ कर देंगे। ये मेरी सब लोगों से गारंटी है।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button