आज की ख़बरदेश विदेशराजनीति

Delhi Election : भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, नौ नामों का ऐलान

 नई दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चौथी और फाइनल सूची गुरुवार को जारी कर दी है, जिसमें नौ उम्मीदवारों के नाम हैं। भाजपा 68 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, जबकि एक सीट जदयू और एक लोजपा को दी है। इससे पहले रविवार रात को एक उम्मीदवार की अपनी तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी ने मुस्तफाबाद सीट से मोहन सिंह बिष्ट को टिकट दिया था। भाजपा ने शिखा राय को ग्रेटर कैलाश से टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय चुनाव लड़ेंगी। शिखा राय पेशे से वकील हैं और वह 2020 में ग्रेटर कैलाश से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं, उन्हें भारद्वाज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

वह भाजपा की दिल्ली इकाई में सचिव, महासचिव और उपाध्यक्ष के पद के अलावा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं। चौथी सूची में बवाना (एससी) से रवींद्र कुमार (इंद्रराज), वजीरपुर से पूनम शर्मा, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, त्रिलोकपुरी (अजा) से रविकांत उज्जैन, शाहदरा से संजय गोयल, बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ और गोकलपुर (अजा) से प्रवीण निमेष को टिकट दिया गया है। बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि आठ फरवरी को चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें ...  लाइव मैच में टेनिस प्लेयर को आया अस्थमा का अटैक
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button