चावल के कट्टे में निकला देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस, मचा हड़कंप
रिपोर्ट : राजेश शर्मा /रेवाड़ी
रेवाड़ी में चावल के कट्टे में देसी कट्टा निकलने का मामला सामने आया है। चावल की बोरी में हथियार मिलने से कंपनी और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने हथियार कब्जे में लेने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस गाड़ी चालक से भी पूछताछ कर रही है। धारूहेड़ा के निकट बारमाल्ट कंपनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब चावल के कट्टे खाली करते समय एक कट्टे से देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस मिले।
थाना धारूहेड़ा पुलिस ने हथियार कब्जे में लेने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस गाड़ी चालक से भी पूछताछ कर रही है।
रेवाड़ी बारमाल्ट कंपनी के अकाउंट मैनेजर ने बताया कि कंपनी के आलमगीरपुर गोदाम से ट्रक में चावल भरकर कंपनी में लाया गया था। चावल के कट्टों को मशीन के झरने में खाली किया जा रहा था। इसी दौरान झरने में लोहे की वस्तु गिरने की आवाज आई। श्रमिकों ने देखा तो एक प्लास्टिक के छोटे बैग में लोहे की वस्तु नजर आई श्रमिकों ने यह बैग उन्हें दिया। बैग चेक करने पर उसमें उसमें देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस मिले। कंपनी प्रबंधकों द्वारा इसकी सूचना धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर कट्टा व कारतूस अपने कब्जे में ले लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें :
- जीरकपुर में स्पा सेंटर की आड़ में हो रहा था ये काम- वीडियो देखें
- पंजाब कैबिनेट का बड़ा फैसला : महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल,जानें कितने बढ़ें दाम
- पंजाब में दूध हुआ महंगा: अमूल के बाद वेरका ने भी बढ़ाए दूध के दाम
- हरियाणा का बजट सत्र 20 फरवरी से ,केंद्रीय बजट सबके लिए लाभकारी