आज की ख़बरपंजाब

फिरौती मांगने पर विदेशी गैंग के गुर्गे अरेस्ट, तरनतारन पुलिस ने अवैध हथियार-बाइक जब्त की छानबीन शुरू

पुलिस ने विदेशी गैंगस्टर प्रभ दासुवाल ग्रुप और अफरीदी ग्रुप के दो मेंबर फि रौती मांगने के आरोप में पुलिस मुकाबले में अवैध पिस्तौल 32 बोर और तीन खाली कारतूस और दो जिंदा कारतूस और हीरो मोटर साइकिल नंबर पीबी 46 के 6418 समेत काबू कर लिया गया है। इस समय पर एसएसपी तरनतारन अभिमन्यु राणा ने कहा कि थाना खेमकरण के मुखी सब इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह और पुलिस पार्टी ने गांव भूरा कोना के नजदीक पुलिस नाके दौरान एक मोटर साइकिल सवार को रोकने की कोशिश करने लगे तो उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर ही गोलियां चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियों चलाई जो कि आरोपी प्रभजीत सिंह उर्फ लव वासी डिबिपुरा जिला तरनतारन और प्रकाश सिंह उर्फ गोल्डी वासी झुग्गियां कालू जिला तरनतारन को लग गई। जिसको सिविल हॉस्पिटल पट्टी में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उनका ईलाज शुरु कर दिया और पुलिस ने इन आरोपीयो से एक 32 बोर पिस्तौल और तीन खाली कारतूस और दो जिंदा कारतूस समेत और हीरो मोटर साइकिल स्पलेंडर भी बरामद कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें ...  पंजाब में आटा मिलों पर छाया संकट, गेहूं की कमी से बंद होने के कगार पर

पुलिस ने आरोपी खिलाफ मामला नंबर 11 धारा 109 132 22 34 और 25 54 59 असला एक्ट तहत दजऱ् कर लिया गया है। एसएसपी तरनतारन अभिमन्यु राणा ने कहा कि जांच पड़ताल करने पर पता चला है कि यह आदमी विदेशी गैंगस्टर प्रभ दासुवाल ग्रुप और अफ रीदी ग्रुप के मेंबर है और लोगों से फिरौती मांगने का काम करते है इस मामले में अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा उन्होंने ने कहा कि इन लोगों ने कुछ दिनों पहले खेमकरण इलाके में एक घर के बाहर और एक पेट्रोल पंप पर गोलियां चलाई थी और इस संबंध में आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी वासी खेमकरण और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोली को 22 फ रवरी 25 को पुलिस ने काबू कर लिया था।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button