तरनतारन
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर पंजाब को अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए चल रहे अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने तरनतारन के वल्टोहा में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद विदेशी मूल के गैंगस्टर प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। तरनतारन में दो अलग-अलग गोलीबारी की घटनाओं की गुत्थी सुलझ गई है। यह जानकारी पंजाब के पुलिस डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने दी।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान कर्णप्रीत सिंह उर्फ कर्ण निवासी गांव तूत (तरनतारन) और गुरलालजीत सिंह उर्फ लाली निवासी गांव भंगाला (तरनतारन) के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने आरोपियों के कब्जे से एक 32 बोर पिस्तौल, जिंदा कारतूस और खाली कारतूस के अलावा उनका होंडा एक्टिवा स्कूटर भी बरामद किया है, जिस पर वे सवार थे।जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी घनशियाम पुरिया गैंग के हैंडलर प्रभ दासुवाल के निर्देश पर जबरन वसूली रैकेट चला रहे थे और गोलीबारी की दो घटनाओं को अंजाम दे चुके थे।