हरियाणा
आसमानी बिजली गिरने से बाबैन के गांव में सरसों काट रहे मां व बेटे की मौके पर हुई मौत

हरयाणा बाबैन थाना के गांव खिडकी विरान में खेत में सरसों की फसल काट रहे मां बेटे पर आसमानी बिजली गिरने से दोनों मां-बेटे की दर्दनाक मौत होने का समाचार है। सरोज पत्नी बलवंत सिंह व उसके बेटे रमन सैनी की आसमानी बिजली से हुई दर्दनाक मौत की सूचना मिलते ही पुरे गांव में सन्नाटा पसर गया और गांव के लोग पीड़ित परिवार को ढांढस बधाने के लिए उनके घर पहुंच रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खिडक़ी विरान निवासी बलवन्त की पत्नी सरोज (52) व उसका बेटा रमन सैनी (28) अपने खेत में सरसों की फसल काट रहे थे।