
पंजाब में होशियारपुर जिला प्रशासनिक परिसर में स्थित चुनाव कार्यालय के गोदाम में ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल साफ करते समय गलती से फायर हो जाने से एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। यहां इलेक्ट्रॉनिक वोङ्क्षटग मशीन (ईवीएम) रखी जाती हैं। सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गजलप्रीत कौर ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि होमगार्ड जवान कमलजीत ङ्क्षसह (56) अपनी सर्विस 303 राइफल साफ कर रहे थे, तभी हथियार, जो संभवत: सेफ्टी मोड पर सेट नहीं था, गलती से चल गया।
गोली उनकी ठोड़ी को चीरती हुई सिर से बाहर निकल गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद कमलजीत ङ्क्षसह के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता कुछ समय से बीमार थे और वह रोजाना उनके साथ ड्यूटी पर जाते थे। एएसपी गजलप्रीत कौर ने बताया कि आगे की जांच जारी है।