रेवाड़ी में संयुक्त किसान मोर्चा ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण का पुतला फूंका

रेवाड़ी (राजेश शर्मा)। महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण का आरोपी, भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ क्षेत्र की जनता का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। रेवाड़ी में संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष अशोक यादव द्वारा यौन शोषण के आरोपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण का पुतला फूंक कर रोष जताया गया।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता कॉमरेड राजेंद्र सिंह ने कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले और देश के लिए खेल में मेडल लाने वाले देश के सच्चे बेटे और बेटियां होती है, उनकी कोई जात, इलाका व धर्म नहीं होता। जात, इलाका, धर्म की ओट केवल वही लोग लेते हैं, जो सच को दबाना चाहते हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
योन शोषण आरोपी बृज भूषण की तमाम कोशिशें नाकाम हो गई हैं, इसलिए सरकार ने न्याय की आवाज को कुचलने के लिए खिलाड़ी महिला पहलवानों पर दमन की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ हो रहे अन्याय में वह हर कदम पर उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि पोस्को जैसे संगीन आरोप में आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाता है लेकिन भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण खुले आम घूम रहा है और मीडिया के सामने बेटियों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आज आरोपी बृजभूषण का पुतला फूंक कर रोष जताया गया है यदि सरकार समय लेते बेटियों को न्याय नहीं दिलाती है तो वह एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714