
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने ताजा घटनाक्रम में अमरीका को खुली चेतावनी दी है और कहा है कि सीरिया में उसके सैन्य अड्डों को पैरों तले रौंद दिया जाएगा। खामेनेई ने एक शहीद कमांडर के सम्मान में आयोजित समारोह में भाषण देते हुए ये बातें कहीं। बाद में सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में उन्होंने सीरिया में अमरीकी सैन्य ठिकानों के बारे में खुली चेतावनी जारी की। एक्स पर खामेनेई ने लिखा कि आज, अमरीका लगातार सीरिया में ठिकाने बना रहा है। इन ठिकानों को नि:स्संदेह सीरियाई युवाओं के पैरों तले रौंद दिया जाएगा। खामेनेई ने अमरीका को यह धमकी भरा संदेश अमरीकी सैनिकों द्वारा पूर्व रिवोल्यूशनरी गाड्र्स कुद्स फोर्स कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक समारोह में दिया। खामेनेई ने यह चेतावनी ऐसे वक्त में दी है, जब अमरीका में सत्ता परिवर्तन होने वाला है। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। माना जा रहा है कि ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद ईरान-अमरीका संबंधों में और गिरावट आ सकती है।
हालांकि, दोनों देशों के बीच लंबे समय से तनातनी की रिश्ते रहे हैं। ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण थे। एक्स पर श्रृंखलाबद्ध कई पोस्टों में खामेनेई ने सीरिया में अमरीका की मौजूदगी की आलोचना की है। अमरीका ने विद्रोहियों द्वारा दिसंबर की शुरुआत में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनके शासन के खत्म करने के बाद तेजी से अपनी सेना की तैनाती वहां की है। ईरान इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, खामेनेई ने अमरीकी ठिकानों को सीरियाई युवाओं द्वारा रौंदे जाने का जो उल्लेख किया है, वह उनके उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने सीरिया के युवाओं को 11 और 23 दिसंबर को विद्रोहियों के खिलाफ लडऩे और देश पर फिर से कब्जा हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया था।