अपमान मामले में कोर्ट में पेश हुई कंगना की वकील

आगरा। किसानों, क्रांतिकारियों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान के मामले में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ दायर वाद पर गुरुवार को आगरा की एक अदालत में अभिनेत्री की वकील पेश हुयीं और जवाब दाखिल करने के लिये समय मांगा। अदालत ने 18 मार्च तक जवाब दाखिल करने को कहा है। हिमाचल के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ वाद में कई नोटिसों के बाद आखिरकार गुरुवार को उनकी अधिवक्ता अनुश्रिया चौधरी पेश हुईं और अदालत से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। अदालत ने उन्हें जवाब दाखिल करने के लिए 18 मार्च का समय दिया है।
गौरतलब है कि स्थानीय अधिवक्ता और राजीव गांधी बार एसोसियेशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा ने सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत पर देश के किसानों, क्रांतिकारियों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के लिए स्थानीय अदालत में याचिका दाखिल की थी। कंगना रनौत की ओर से महिला अधिवक्ता अनुश्रिया चौधरी जो सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता हैं, ने अपना वकालत नामा प्रस्तुत किया और जवाब के लिए कोर्ट से समय मांगा।
कोर्ट ने 18 मार्च की तिथि नियत कर दी। गुरुवार को ही इस संबंध में थाना प्रभारी न्यू आगरा धर्मेंद्र सिंह भाटी ने भी कोर्ट में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि उपरोक्त संबंध में अंतर्गत धारा 225-1 के तहत जांच कराई गई। प्रतिवादी पक्ष कंगना के अधिवक्ता से दिल्ली में जाकर बात की गई तो उन्होंने अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा। इंस्पेक्टर न्यू आगरा ने अदालत से अग्रिम आदेश जारी करने का भी अनुरोध किया।
अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कंगना के विरुद्ध 11 सितंबर, 2024 को यह वाद दायर किया था। कोर्ट ने कंगना को तीन बार उनके हिमाचल मंडी कुल्लू मनाली के पते पर तथा दिल्ली के पते पर नोटिस भेज कर निर्देश दिया था कि कंगना इस बाबत स्वयं हाजिर होकर अथवा अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रखें कि वह सुनवाई कराना चाहती हैं अथवा पक्ष रखना चाहती हैं। कोर्ट के तीनों बार के नोटिस प्राप्त होने के बाद भी कंगना न तो स्वयं हाजिर हुईं और न ही कोई अधिवक्ता हाजिर हुआ। फिर भी कोर्ट ने कंगना को और मौके दिए। आठ महीने बाद कंगना की ओर से उनकी अधिवक्ता अनुश्रिया चौधरी ने उनकी ओर से जवाब प्रस्तुत करने के लिए कोर्ट से समय मांगा।