नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) चीफ मोहन भागवत को चि_ी लिखी है। इस चि_ी में केजरीवाल ने भागवत से कई सवाल पूछे हैं। केजरीवाल ने चि_ी में मोहन भागवत से पूछा है कि बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया है क्या आरएएस उसका समर्थन करती है? बीजेपी के नेता वोट खरीदने के लिए खुलकर पैसे बांट रहे हैं। क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती हैं? चि_ी में मोहन भागवत से पूछा गया कि बड़े स्तर पर दलितों और पूर्वांचलियों के वोट काटे जा रहे हैं। क्या आरएसएस को लगता है कि ये जनतंत्र के लिए सही है? क्या आरएसएस को नहीं लगता कि बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है।
केजरीवाल ने मोहन भागवत को ये चि_ी इस साल फरवरी में होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले लिखी है। वहीं भाजपा ने भी केजरीवाल पर पलटवार किया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सचदेवा ने केजरीवाल पर आरएसएस प्रमुख को लिखे पत्र को लेकर निशाना साधा और कहा कि आपकी औकात नहीं है कि आप सरसंघचालक से बात भी कर सकें। जब आप कनाडा में आतंकवादियों से पैसा लेते हैं, तो क्या आएसएस प्रमुख से पूछते हैं? सचदेवा ने कहा कि आपने महिला सम्मान योजना के नाम पर पंजाब और दिल्ली की माताओं-बहनों को एक भी पैसा न देकर धोखा दिया, तब आपने किसी से पूछा? आपका काम ही धोखा देना और मुद्दों से ध्यान भटकाना है। केजरीवाल के लेटर के जवाब में सचदेवा ने भी केजरीवाल को लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने केजरीवाल से नए साल पर पांच संकल्प लेने को
कहा है।