
मुंबई। जाने-माने अभिनेता आर. माधवन की आने वाली फिल्म टेस्ट का नया टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म ‘टेस्ट’ का एक टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसमें अभिनेत्री नयनतारा के किरदार का खुलासा हुआ। अब इस फिल्म का एक और टीजर सामने आया है, इसमें आर. माधवन के किरदार की झलक मिली है। इस फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ भी नजर आएंगे।फिल्म ‘टेस्ट’ में आर. माधवन ने सरवनन नाम के व्यक्ति का किरदार किया है।वह काफी महत्वकांक्षी भी है।सरवनन के सामने कई तरह के संघर्ष हैं, चुनौतियां हैं, जिनका सामना उसे करना है।
आर. माधवन ने कहा, ‘सरवनन एक ऐसा इंसान है, जो बहुत प्रतिभाशाली है। यह गुण उसकी ताकत भी है और यही उसके लिए मुश्किल भी खड़ी करता है। फिल्म में उसे अपने व्यवहार के कारण, महत्वकांक्षी होने के कारण एक बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ती है। इस कहानी से, किरदार से कई दर्शक खुद को जोड़ सकते हैं। मैं इंतजार कर रहा हूं कि कब नेटफ्लिक्स पर दर्शक फिल्म ‘टेस्ट’ को देखें।’ फिल्म ‘टेस्ट’ चार अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में दर्शक देख पाएंगे। फिल्म टेस्ट का निर्देशन एस शशिकांत ने किया है।