
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली की जनता से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अगले पांच साल के लिए सेवा का अवसर देने की अपील की है। पीएम मोदी ने राजधानी के रोहिणी क्षेत्र में रविवार को पार्टी की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं दिल्ली वासियों से एक विशेष आग्रह करना चाहता हूं। दिल्ली के उज्जवल भविष्य और आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मैं यहां आपसे प्रार्थना करने आया हूं कि आप भाजपा को एक अवसर प्रदान करें।” दिल्ली में 70 सदस्य विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा जल्दी ही होने वाली है। भाजपा इस केंद्र शासित क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (आप) को सत्ता से बेदखल करने के इरादे से प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “इस समय हम 2025 में हैं। वर्तमान शताब्दी के 25 साल पूरे हो चुके हैं। इस दौरान दिल्ली में दो या तीन नयी पीढ़ियां जवान हो चुकी हैं। अब आने वाले 25 साल भारत के भविष्य के लिए, दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।” उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल भारत को विकसित राष्ट्र बनते हुए देखेंगे, हम उसके भागीदार होंगे। यह समय भारत को आधुनिकता के नए दौर से गुजरते हुए देखेगा। पीएम मोदी ने कहा कि देश की आगे की इस यात्रा में एक बड़ा पड़ाव जल्दी ही आने वाला है, जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा। उन्होंने आप पर हमला करते हुए कहा कि यह आपदा लाने वाले झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र की भाजपा सरकार उनको काम नहीं करने देती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में भ्रष्टाचार कर रही है।