
मोगा बरनाला हाइवे पर गांव बुटर कलां के पास शुक्रवार की सुबह बारिश में तेज रफ़्तार कार बेकाबू होकर पुलिया से जा टकराई। हादसे में कारगिल निवासी 65 साल की एक व्यक्ति की मौत हो गई । जबकि तीन साल की बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए। सडक़ सुरक्षा फोर्स की टीम द्वारा घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से उनको निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है सडक़ सुरक्षा फोर्स की असी जसवीर सिंह व कांस्टेबल सतविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कारगिल वासी 68 साल का मोहम्मद हुसैन अपनी बेटी मौसम अली बेटियां सहर बानो, ताहिरा बानो, पत्नी साजिया बानो, तीन साल की बच्ची गहना बेग कुवरान के साथ गाड़ी में सवार होकर पंजाब के समान शहर में एक डाक्टर से दवाई लेने के लिए आए थे।
शुक्रवार को समाना से डाक्टर से दवाई लेकर वापस कारगिल लौटते समय मोगा बरनाला हाइवे पर सुबह लगभग 10:30 बजे गांव बुटर कलां के निकट बारिश के दौरान गाड़ी तेज रफ्तार होने के चलते पुली से जा टकराई। हादसे में मोहम्मद हुसैन की मौत हो गई । जबकि बाकी सभी घायल हो गए। जिनको सडक़ सुरक्षा फोर्स की गाड़ी में सिविल अस्पताल लाया गया । जहां से उनको निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । थाना बंधनी कलां के पुलिस इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह का कहना है कि हादसे की जानकारी उनको मिल गई है। मृतक के परिजनों द्वारा दिए जाने वाले बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।