चेन्नई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आईआईटी मद्रास के छात्रों से मुलाकात की है। इस मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि सरकारों को एजुकेशन सेक्टर में खर्च बढ़ाना चाहिए। निजीकरण और वित्तीय सहायता के जरिए क्वालिटी एजुकेशन हासिल नहीं किया जा सकता है। भारतीय शिक्षा प्रणाली को वल्र्ड क्लास बनाने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि हर देश को अपने लोगों को क्वालिटी एजुकेशन देनी चाहिए। यह प्राइवटाइजेशन से नहीं हो सकता है। क्योंकि जब आप वित्तीय लाभ की पॉलिसी लाते हैं, तब फायदा नहीं मिलता। हमारे मौजूदा एजुकेशन सिस्टम से मैं सहमत नहीं हूं। यह टॉप डाउन सिस्टम है। मुझे नहीं लगता कि इसमें पर्याप्त खुलापन है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैंने हजारों स्टूडेंट से बात की है। मैंने पूछा कि वे लाइफ में आगे क्या करना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि वे वकील, डाक्टर, इंजीनियर या आर्मी में जाएंगे।