![](http://hindxpress.com/wp-content/uploads/2025/01/ljkoipy.jpg)
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ये कंफर्म नहीं किया कि कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी 2025 से सिडनी में आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है। इस टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गंभीर ने कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने ये जानकारी दी कि आकाश दीप इंजरी के चलते पांचवें टेस्ट मिस करेंगे। वहीं, जब उनसे रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट मैच खेलने को लेकर सवाल किया गया तो गंभीर ने उनके खेलने पर कंफर्म नहीं किया, बल्कि कहा कि अभी प्लेइंग-11 तय नहीं हैं। कल पिच को देखते हुए फैसला किया जाएगा।
Rohit Sharma को सिडनी टेस्ट में बेंच पर बिठाया जाएगा? Gautam Gambhir
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 5th Test Playing XI) के बीच पांचवें टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir on Rohit Sharma) ने कई सवालों के जवाव दिए। गंभीर से जब एक पत्रकार ने पूछा कि कप्तान टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों नहीं आए, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में यह परंपरा रही है। एक दिन पहले कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आते हैं। इस पर गंभीर ने कहा कि रोहित के साथ सब कुछ ठीक है। मुझे नहीं लगता कि यह कोई परंपरा है। हेड कोच यहां हैं। यह ठीक होना चाहिए, यह काफी अच्छा होना चाहिए।
इसके साथ ही गंभीर से जब ये पूछा गया कि क्या रोहित सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में शामिल होंगे? तो गंभीर ने कहा कि जैसा कि मैंने अभी कहा कि हम विकेट को देखने जा रहे हैं और कल प्लेइंग इलेवन की घोषणा करेंगे। इस दौरान गंभीर ने रोहित के पांचवें टेस्ट में प्लेइंग-11 में हिस्सा होने पर हामी नहीं भरी, जिसके बाद ये अटकलें तेज हो गई है कि गंभीर-रोहित के बीच सब कुछ ठीक नहीं हैं और सिडनी टेस्ट से रोहित को बाहर कर सकते हैं।
आपको बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित का बल्ला खामोश रहा। वह तीन टेस्ट मैचों में केवल 31 रन बना सके। इस तरह अपने खराब प्रदर्शन के चलते वह आलाचकों के निशाने पर हैं