
मुंबई
घरेलू शेयर बाजार ने नववर्ष के पहले दिन का झूमकर स्वागत किया और नये साल में अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों की उम्मीद बढऩे से हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत पिछले लगातार दो दिनों की गिरावट से उबरकर सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 368.40 अंक की छलांग लगाकर 78,507.41 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 98.10 अंक की मजबूती के साथ 23,742.90 अंक पर पहुंच गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.50 प्रतिशत उछलकर 46,675.21 अंक और स्मॉलकैप 1.03 प्रतिशत की उड़ान भरकर 55,750.06 अंक हो गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 4072 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2741 में लिवाली जबकि 1241 में बिकवाली हुई वहीं 90 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 37 कंपनियां हरे जबकि अन्य 13 कंपनियां लाल निशान पर बंद हुईं। नववर्ष पर अवकाश के कारण आज विदेशी बाजारों में कारोबार स्थगित रहा।